Launch हो गया है Vivo V15 Pro जानिए क्या है, इसमें खास

नमस्कार दोस्तों। तो कैसे हैं, आप ? आशा करता हूँ, आप सब हमेशा की तरह अच्छे ही होंगे। जी हाँ दोस्तों आ गया है gS Vivo V15 Pro  जो कि पहला ड़िवाईस होगा जिसमें SD 675 Processor आता है, और ये इंण्ड़िया का पहला फ़ोन है जिसमें 32 Mega Pixel Pop-Up Selfie Camera  है। दोस्तों हम आपको बता दें ये एक without notch वाला full Hd screen device है। और आगे की ओर 5th Generation in display figure print sensor  है। इस ड़िवाईस में आपको ट्रिपल कैमरा भी मिलता है।
Specification के अलावा  और क्या मिलेगा आपको इसमें खास देखने को ?

6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
16.23 cm (6.39 inch) FHD+ Display
48MP + 8MP + 5MP | 32MP Front Camera
3700 Mah Li-ion Battery             
Qualcomm SD 675AIE Octa Core 2.0GHz Processor
Pop-Up Selfie Camera
In-display FP Scanning
Dual-Engine Fast Charging
दोस्तों इसकी खास बात इसके ट्रिपल रियर कैमरा और एक 32 मेगा पिक्सेल का सेल्फी पॉप-अप कैमरा और इसकी fast charging  के साथ-साथ इसकी full hd display  ही है। इसके कैमरे से आप बहतरीन पिक्चर ले सकते है। और वीडियो भी अच्छे स्तर की बनेगी।
Vivo V15Pro क्यूँ लेना चाहिये-
दोस्तों ये बात केवल उन यूजर्स पर निर्भर करती है। जो vivo fans हैं, और इसके कैमरे के दीवने हैं। सचमुच इस बार vivo ने जो 32मेगा पिक्सेल का पॉप-अप कैमरा दिया है। उसे सभी वीवो फैंस काफी पसंद करेंगे। और सेल्फी लेने वाले यूज़र्स तो इसे खरीदेंगे ही।
क्यूँ नहीं लेना चाहिये- दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं। कि इसे न लेने का एक बहुत कारण इसकी कीमत हो सकती है, जो कि 2890 रुपये है। जो कि इसके दीवानों को बहुत निराश कर सकता हैं। क्यूँकि मार्केट में इससे काफी कम कीमत वाले मोबाईल है। जिसमें आपको SD 675  के साथ-साथ काफी अच्छे सेल्फी कैमरे आने वाले समय में मिल जायेंगे। जिनकी कीमत 20,000  से 25000 रुपये के बीच में ही होगी। तो इस ड़िवाईस को लेना थोड़ा रिस्की हो सकता है। जिन लोगों को vivo के फोन तो पसंद हैं, लेकिन उनका बज़ट इतना नहीं है। तो वो थोड़ा अपना मन मारकर इंतजार करें, क्यूँकि फ़रवरी में ही एक से बढ़कर एक मोबाईल लाँच होने वाले हैं। जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना और  पढ़ा 27 feb. को सैमसंग M30 और 28 feb. को रेड़ मी नोट 7 तो होगा ही लेकिन 7pro  भी लाँच होने के आसार बताये जा रहे हैं। जिससे की vivo v15pro  को काफी टक्कर मिलने वाली है।
तो दोस्तों आज के लिये बस इतना ही, आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी जरूर बातऐं और आप ये ड़िवाईस लेंगे य नहीं ये भी बतायें और इसका प्राईस कितना होना चाहिए था।   धन्यवाद दोस्तों मिलते है, अगली टेक खबर में।


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment